
बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर- तेलंगाना बॉर्डर पर जवानों और नालियों की बीच हो रही मुठभेड़ चौथे दिन भी जारी है। अब तक इस मुठभेड़ में दो जवान घायल हुए हैं जबकि पांच नक्सलियों को ढेर किया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, हेलीकॉप्टर से जवान माआवादियों पर गोलीबारी कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि, पहाड़ी पर नक्सलियों के बड़े कैडर के साथ 1000 से भी ज्यादा माओवादी मौजूद हैं। जानकारी के मुताबिक, इस अभियान में छत्तीसगढ़ और तेलंगाना के साथ ही महाराष्ट्र की तरफ से भी फोर्स जंगल में घुस रही है। इस ऑपरेशन में नक्सल मोर्चो पर तैनात वायु सेना के हेलीकाप्टरों को भी लगाया गया है। इसी वजह से नक्सलियों के खिलाफ इसे देश के अब तक का सबसे बड़ा नक्सल विराधी अभियान बताया जा रहा है। सूत्रों के अनुसार यह अभियान नक्सलियों के बड़े कैडर जिसमें हिडमा और देवा भी शामिल हैं, उन्हें घेरने के लिए चलाया जा रहा है। पुलिस अफसरों के अनुसार सर्चिंग के दौरान जवानों ने अब तक पांच नक्सलियों को मार गिराया है। पुलिस और एंटी नक्सल मूवमेंट से जुड़े अफसरों को इनपुट मिला है कि बार्डर के करीब हिड़मा, देवा के अलावा हार्डकोर नक्सलियों का जमावड़ा है। करीब पांच हजार जवानों ने आसपास के पूरे इलाके को घेर रखा है और लगातार दबाव बना रहे हैं। सुरक्षा बलों और नक्सलियों की ओर से रुक-रुक कर गोलीबारी की भी सूचना मिल रही है। नक्सल विरोधी अभियाान में डीआरजी, एसटीएफ, कोबरा, सीआरपीएफ, बस्तर फाइटर, महाराष्ट्र से सी60 कमांडो और आंध्र के ग्रेहाउंड्स फोर्स के जवानों के साथ वायु सेना के हेलीकाप्टरों को भी शामिल किया गया है।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।
https://chat.whatsapp.com/JFw1xz8Rrz33p6cdtYJXaT
