
हजारीबाग । झारखंड के हजारीबाग जिले के जंगल में एक युवक और युवती का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. यह मामला विष्णुगढ़ थाना क्षेत्र के जमनिजारा गांव की है, जहां जंगल में एक युवक और युवती का शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया. मिली जानकारी के मुताबिक, जामनीजारा गांव स्थित कोनार डैम के जंगल के समीप सुबह-सुबह लोगों ने एक युवक और युवती का शव क्षत-विक्षत हालत में देखा. लोगों ने तुरंत इसकी सूचना विष्णुगढ़ थाना को दी. सूचना मिलते ही घटनास्थल पर विष्णुगढ़ थाना की पुलिस टीम पहुंची और मामले की जांच में जुट गई. खबर फैलते ही जंगल में लोगों की भीड़ इक्ठ्ठा हो गई. बता दें कि अब तक शव की पहचान नहीं हो पाई है. आशंका जताया जा रहा है कि युवक-युवकी की हत्या कर दोनों के शवों को जंगल में फेंक दिया गया है. हत्या के कारणों का पता अब तक नहीं चल पाया है. घटनास्थल पर विष्णुगढ़ थाना की पुलिस पहुंचकर मामले की छानबीन कर रही है. फिलहाल, पुलिस ने शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हजारीबाग शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल स्थित पोस्टमार्टम हाउस में भेज दिया है. बताते चलें कि शव जंगल के एकदम सुनसान जगह पर पड़ा हुआ था. यहां शव कब फेंका गया है, इसकी जानकारी किसी को नहीं है. शवों की पहचान के लिए पुलिस जुटी हुई है. विष्णुगढ़ क्षेत्र के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बीएन प्रसाद ने बताया कि आशंका है कि युवक-युवती की हत्या कर शवों को फेंक दिया गया है. मामले की जांच में पुलिस जुटी हुई है. जल्द ही हत्या का खुलासा कर दिया जाएगा।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।
https://chat.whatsapp.com/JFw1xz8Rrz33p6cdtYJXaT
