
रांची। सीएम हेमंत सोरेन, विधायक कल्पना सोरेन और डीजीपी अनुराग गुप्ता के खिलाफ अमर्यादित भाषा का प्रयोग करने वाला युवक गिरफ्तार हो गया है. कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोए और सदर डीएसपी के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने यह कार्रवाई की है. पुलिस की टीम ने गुरुवार की दोपहर सुमन सौरभ नाम के युवक को मोरहाबादी मैदान से गिरफ्तार किया है. इसके बाद रांची पुलिस ने उस युवक को रामगढ़ पुलिस को सौंप दिया है. सुमन सौरभ ने सोशल मीडिया पर सीएम हेमंत सोरेन, कल्पना सोरेन और डीजीपी के खिलाफ अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल किया था. जिसके बाद इसकी शिकायत पुलिस से की गयी थी, शिकायत मिलने पर पुलिस हरकत में आयी और कार्रवाई करते हुए युवक को गिरफ्तार कर लिया. इस मामले में रामगढ़ में मामला दर्ज किया गया था, इसलिए रांची पुलिस ने युवक को रामगढ़ पुलिस को सौंप दिया।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।
https://chat.whatsapp.com/JFw1xz8Rrz33p6cdtYJXaT
