
हजारीबाग। जिले के दारू थाना क्षेत्र स्थित पिपचो के पास आज गुरुवार को ट्रक और पिकअप वैन के बीच जोरदार टक्कर हो गयी. इस हादसे में दो महिला मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गयी. जबकि छह से अधिक मजदूरों के घायल होने की खबर है. सभी घायलों को शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. मृतकों की पहचान मनी कुमारी और ललिता कुमारी के रूप में हुई है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि पिकअप वैन में मजदूर सवार थे, जो हजारीबाग में ढलाई का काम पूरा कर घर लौट रहे थे. इसी दौरान पिपचो के पास सामने से आ रही एक गाड़ी की तेज हेडलाइट की वजह से पिकअप वैन के चालक की आंखें चौंधिया गयीं, जिससे वह गाड़ी पर से नियंत्रण खो बैठा और वैन सामने खड़े एक ट्रक में जा टकरायी।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।
https://chat.whatsapp.com/JFw1xz8Rrz33p6cdtYJXaT
