
जम्मूकश्मीर । जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में भारतीय सेना ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो आतंकियों को ढेर कर दिया है। यह मुठभेड़ उस वक्त हुई जब सेना ने आतंकियों के छिपे होने की सूचना के बाद ऑपरेशन शुरू किया। सुरक्षाबलों की त्वरित और प्रभावी कार्रवाई ने आतंकवादियों के मंसूबों को नाकाम कर दिया। सूत्रों के मुताबिक, सेना को बारामूला के एक क्षेत्र में आतंकवादियों के छिपे होने की जानकारी मिली थी, जिसके बाद सुरक्षा बलों ने एक बड़े ऑपरेशन की योजना बनाई। मुठभेड़ में दोनों आतंकियों को मार गिराया गया। सेना ने मारे गए आतंकियों से हथियार और गोला-बारूद भी बरामद किया है।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।
https://chat.whatsapp.com/JFw1xz8Rrz33p6cdtYJXaT
