अनगड़ा। आईडी टेक सॉल्यूशंस प्रालि द्वारा कौशल विकास योजना के तहत प्रशिक्षित युवतियों व युवाओं के बीच बीसा स्थित जसपुरिया बीएड कालेज सभागार में मंगलवार को प्रमाणपत्र का वितरण किया गया। मुख्य अतिथि भाजपा नेता जैलेन्द्र कुमार ने कार्यक्रम का उदघाटन किया। मौके पर विभिन्न टेक कंपनियों के द्वारा प्लेसमेंट ड्राइव चलाया गया। युवाओं को झारखंड कौशल विकास मिशन सोसायटी के कौशल विकास कार्यक्रम के द्वारा प्रशिक्षण दिया गया था। युवाओं व युवतिओं को सिलाई मशीन ऑपरेटर, मल्टी स्किल टेक्नीशियन और वेयर हाउस कीपिंग का प्रशिक्षण दिया गया। प्लेसमेंट ड्राइव में कुल 162 उम्मीदवारों ने भाग लिया। जिसमें से कुल 80 उम्मीदवार साक्षात्कार में उत्तीर्ण हुए। जिनके 52 उम्मीदवार भारत सिल्क्स, बैंगलोर और 28 उम्मीदवार याजाकी इंडिया, अहमदाबाद में चयनित हुए है। जबकी 22 कैंडिडेट मैट्रिक्स क्लोदिंग, रांची और इंस्टाकार्ट सर्विसेज प्रालि रांची के लिए 17 उम्मीदवार चयनित हुए। सभी को प्रमाणपत्र दिया गया। जैलेन्द्र कुमार ने कहा कि भारत का भविष्य कौशल विकास पर निर्भर है। एक ओर जहां यह सेक्टर रोजगार का एक बड़ा माध्यम है वही दूसरी ओर यह सेक्टर भारत की विकास गाथा गढ़ रहा है। पिछले पांच सालों से आई टेक के द्वारा आसपास के बेरोजगार युवक-युवतियों को स्कील्ड करके रोजगार से जोड़ा जा रहा है। इस कार्यक्रम में भारत सिल्क्स प्राइवेट लिमिटेड से प्रदीप, हेड एचआर अंजनेयुल, मैट्रिक्स क्लॉथिंग्स से सविता, आमधाने प्रालि से श्यामल, इंस्टाकार्ट सर्विसेज प्रालि मनीष विनय शामिल हुए। इस मौके पर आईडी टेक सॉल्यूशन के निदेशक अमित पाठक, प्रोजेक्ट हेड मनीष उपाध्याय, प्लेसमेंट मैनेजर अंकुर सिंह आदि उपस्थित थे।

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।

https://chat.whatsapp.com/JFw1xz8Rrz33p6cdtYJXaT

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *