
केतार (गढ़वा) । थाना क्षेत्र अंतर्गत केतार पंडा नदी पुल पर मंगलवार सुबह करीब 10 बजे एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान मुकुंदपुर पंचायत के मायर गांव निवासी 45 वर्षीय प्रेमसागर सिंह और 19 वर्षीय संजीव सिंह के रूप में हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोनों एक ही बाइक से केतार से अपने गांव लौट रहे थे, तभी सामने से आ रही एक अज्ञात कमांडर जीप ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गई। हादसे में प्रेमसागर सिंह की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि संजीव सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर स्थानीय मुखिया प्रमोद कुमार ने तत्काल घायल युवक को उप स्वास्थ्य केंद्र, केतार पहुंचाया। वहां से हालत गंभीर देख उसे भवनाथपुर सामुदायिक अस्पताल और फिर गढ़वा रेफर किया गया। लेकिन रास्ते में वंशीधर नगर के पास उसने दम तोड़ दिया। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी अरुण कुमार रवानी दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर थाना लाए। इस हादसे की खबर जैसे ही गांव पहुंची, परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है और फरार जीप चालक की तलाश की जा रही है।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।
https://chat.whatsapp.com/JFw1xz8Rrz33p6cdtYJXaT
