
बोकारो । मुठभेड़ के बाद सर्च अभियान में सुरक्षाबलों को सफलता मिली है. इस दौरान सुरक्षाबलों ने अनिता और दयानंद नाम के दो नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. गौरतलब है कि बोकारो के लुगु पहाड़ पर सोमवार को हुए मुठभेड़ में एक करोड़ के इनामी प्रयाग मांझी समेत आठ नक्सली मारे गये थे. इसके बाद सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ स्थल के आसपास के जंगल सर्च अभियान चलाया. इस दौरान एक व्यक्ति के गोली से घायल होने की सूचना मिली, जिसके बाद सुरक्षाबलों ने उस घर को घेर लिया. जहां पर घायल व्यक्ति इलाज करवा रहा था. अंदर जाने पर नक्सली दयानंद घायल अवस्था में पकड़ा गया। दयानंद को दो गोलियां लगी थी. उसके पास से दो हथियार भी बरामद किए गए हैं. दयानंद का इलाज अब पुलिस की सुरक्षा में करवाया जा रहा है. दयानंद मूल रूप से बिहार के जमुई का रहने वाला है, जबकि अनिता दुमका जिले की रहने वाली है. हालांकि इसकी आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं हुई है।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।
https://chat.whatsapp.com/JFw1xz8Rrz33p6cdtYJXaT
