
मेदिनीनगर । मेदिनीनगर शहर थाना परिसर में आज रविवार की दोपहर अचानक भीषण आग लग गयी. इस भयावह आग की चपेट में आने से परिसर में हनुमान मंदिर के पास रखी लाखों की गाड़ियां जलकर खाक हो गयी।जिस स्थान पर यह घटना हुई, वहां से कुछ दूरी पर पुलिस कर्मियों का क्वार्टर, महिला थाना और टीओपी 1 है. घटना की जानकारी मिलने के बाद दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया. आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है।पुलिस कर्मियों के अनुसार, रविवार की दोपहर टाउन थाना परिसर में झाड़ियों में आग लग गई थी. धीरे-धीरे यह आग झाड़ियों से मालखाना के वाहनों तक पहुंच गई. आगजनी की घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और तुरंत दमकल विभाग को सूचना दी गई. इस टाउन थाना के मालखाना से संबंधित कई बाइक और चार पहिया वाहन जल गए. मेदिनीनगर टाउन थाना के प्रभारी गुलशन बिरुआ ने बताया कि आगजनी की घटना हुई है और पूरे मामले की जांच की जा रही है।दरअसल, आग लगने के बाद पुलिस के जवानों ने भी अपने स्तर पर आग पर काबू पाने की कोशिश की. पुलिस के जवानों ने आग को फैलने से रोका और फायर ब्रिगेड के आने तक उसे बुझाने की कोशिश की. फायर ब्रिगेड के पहुंचने के बाद आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है. आगजनी की घटना में कितनी गाड़ियां जली हैं इसका आकलन किया जा रहा है।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।
https://chat.whatsapp.com/JFw1xz8Rrz33p6cdtYJXaT
