
रांची । झारखंड की राजधानी रांची पहली बार भारतीय वायुसेना के शौर्य और पराक्रम का गवाह बनने जा रही है. नामकुम स्थित खोजा टोली आर्मी मैदान में 19 और 20 अप्रैल को सुबह 9.45 से 10.45 बजे तक सूर्य किरण एरोबैटिक्स की टीम का भव्य एयर शो होगा. लेकिन दर्शकों को सुबह 8:30 बजे तक मैदान में अपनी सीट पर पहुंच जाना होगा. इस रोमांचकारी कार्यक्रम में 10 हॉक विमान हिस्सा लेंगे, जो आसमान में अद्भुत और हैरतअंगेज हवाई करतब दिखाकर वायुसेना की ताकत और तकनीक का प्रदर्शन करेंगे. एयर शो के लिए सूर्य किरण टीम के 10 हॉक विमान रांची एयरपोर्ट पर पहुंच चुके हैं. इन विमानों ने पहले ही एयरपोर्ट से उड़ान भरकर रांची की फिजा को नाप लिया है. क्षेत्रीय मैपिंग भी की जा चुकी है. शो से पहले ही राजधानी के लोग वायुसेना के साहसिक अभ्यास से रोमांचित हो उठे हैं. 19 और 20 अप्रैल को सुबह 9.45 से 10.45 बजे तक, रांची एयरपोर्ट का एयरस्पेस पूरी तरह से बंद रहेगा. इस दौरान न कोई विमान एयरपोर्ट पर लैंड करेगा और न टेक ऑफ. एयरपोर्ट प्रबंधन के अनुसार, कुछ फ्लाइट्स के समय में बदलाव किया जायेगा. लेकिन उड़ानें रद्द नहीं होंगी. हैदराबाद व मुंबई से आने वाली इंडिगो की फ्लाइट्स और दिल्ली जाने वाली इंडिगो व एयर इंडिया की फ्लाइट्स इस दौरान प्रभावित हो सकती हैं. एयर शो के कारण आर्मी ग्राउंड के 200 मीटर दायरे को 20 मई तक नो फ्लाई जोन घोषित कर दिया गया है। इस दौरान ड्रोन, पैराग्लाइडिंग और हॉट एयर बैलून उड़ाने पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा। इसका उल्लंघन करने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी गई है। इस एतिहासिक एयर शो को देखने के लिए वायुसेना प्रमुख एपी सिंह खुद रांची पहुंच रहे हैं। यह जानकारी केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने दी है। उन्होंने सभी स्कूलों और कॉलेजों से अपील की है कि वे बच्चों को इस कार्यक्रम का हिस्सा बनाएं, ताकि वे वायुसेना के शौर्य को नजदीक से देख सकें। एयर शो के दौरान पक्षियों की गतिविधि को रोकने के लिए नामकुम के खोजा टोली इलाके में 200 मीटर दायरे में मांस-मछली बेचने पर रोक लगाई गयी है.
19 और 20 अप्रैल को सुबह 6 बजे से रात 11 बजे तक मांस-मछली की सभी दुकानें बंद रहेंगी।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।
https://chat.whatsapp.com/JFw1xz8Rrz33p6cdtYJXaT
