
पाकुड़ । पाकुड़ में अचानक उठी अफवाह के बाद पाकुड़ शहर की दुकान एकाएक बंद होने लगी. शहर में अफवाह की खबर मिलते ही डीसी मनीष कुमार, एसपी प्रभात कुमार, एसडीओ साइमन मरांडी, एसडीपीओ डीएन आजाद समेत पुलिस बल के साथ शहर के गांधी चौक पहुंचे और मामले की जानकारी ली. जानकारी लेने के साथ ही दुकानदारों से अफवाह से बचने की सलाह देते हुए सभी दुकानों को खुलवाया. स्थानीय लोगों के मुताबिक, कुछ लोगों ने यह अफवाह फैला दी कि मारपीट की घटना घटी है. इसके बाद कुछ व्यवसायी अपने अपने दुकानों का शटर गिराने लगे. बताया गया कि कुछ लोगों ने हल्ला करते हुए दुकान बंद करने की बात कही थी. इसके बाद ही माहौल पूरी तरह से बदल गया और देखते ही देखते दुकान बंद होने लगी. उसके बाद मौके पर पहुंचे डीसी और एसपी ने आसपास के दुकानदारों से सीधा संवाद किया. घटना की जानकारी लेते हुए बताया कि आप लोग किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान ना दें. यह कुछ असामाजिक तत्वों के द्वारा अफवाह फैलाई गई है. असामाजिक तत्वों की पहचान की जा रही है. जल्द ही उन्हें चिन्हित कर कार्रवाई किया जाएगा. दुकानदारों को बताया कि ऐसी कोई बात नहीं है. यहां पुलिस मौजूद है, तब जाकर कारोबारी और दुकानदारों ने अपनी अपनी दुकानों को खोल दिया. डीसी, एसपी ने दुकानदारों से कहा कि किसी भी तरह की अफवाह यदि फैलती है तो तुरंत इसकी सूचना थाना वह प्रशासनिक पदाधिकारी को दें. उन्होंने कहा कि माहौल पूरी तरह से शांत है और यह झूठी अफवाह फैलाई गई है. उन्होंने कहा कि किसी भी आपात स्थिति से निपटने को प्रशासन पूरी तरह से तैयार है. अफवाह फैलाने वाले को किसी भी कीमत में बख्शा नहीं जाएगा. पाकुड़ प्रशासन पूरे मुस्तैदी से अपने दायित्यों का निर्वहन कर रही है. किसी भी प्रकार की सूचना मिलने पर तत्काल प्रशासन को सूचित करें.
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।
https://chat.whatsapp.com/JFw1xz8Rrz33p6cdtYJXaT
