
रांची । डोरंडा थाना की पुलिस ने छह दिनों से गायब दो नाबालिग लड़की व दो किशोर को बोकारो से बरामद कर लिया है. दोनों किशोर को डुमरदगा स्थित रिमांड होम तथा दोनों नाबालिग लड़कियों को प्रेमाश्रय शेल्टर होम भेजा गया है. दोनों नाबालिग किशोरियों का मजिस्ट्रेट के समक्ष बयान होगा. उसके आधार पर किशोरों पर बीएनएस की विभिन्न धारा प्राथमिकी में जोड़ी जायेगी. चारों डोरंडा के लाइन मुहल्ला व मणिटोला के रहने वाले हैं. इस संबंध में नाबालिग लड़कियों के अभिभावकों ने डोरंडा थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी थी।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।
https://chat.whatsapp.com/JFw1xz8Rrz33p6cdtYJXaT
