रांची। झामुमो अल्पसंख्यक मोर्चा के पूर्व अध्यक्ष सह झारखंड अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष हाजी हिदायतुल्लाह खान ने राज्य के मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन को झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष बनाए जाने पर उन्हें मुबारकबाद पेश किया और कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा की नई पारी की शुरुआत काफी बेहतर और उज्जवल भविष्य के साथ पूरे झारखंड में एक नई ऊर्जा के साथ काम करेगी। आगे उन्होंने झारखंड मुक्ति मोर्चा के 13 वे महा अधिवेशन के द्वारा वक्फ संशोधन विधेयक को झारखंड में लागू नहीं करने का प्रस्ताव पारित किए जाने पर झारखंड मुक्ति मोर्चा के पार्टी ढिशोम गुरु शिबू सोरेन, हेमंत सोरेन सहित पार्टी के सभी सांसद विधायक और वरिष्ठ नेताओं सहित कार्यकर्ताओं का आभार प्रकट किया और कहा कि झारखंड मे भाजपा की तानाशाही नहीं चलेगी। भाजपा सरकार ने लोकसभा और राज्यसभा से वक्फ संशोधन विधेयक पास कर राष्ट्रपति का भी मोहर लगवाने में भले ही कामयाब हो गया हो मगर झारखंड में नया वक्फ संशोधन विधेयक लागू नहीं करने का झारखंड मुक्ति मोर्चा ने जो संकल्प लिया है उसके लिए मैं पार्टी के तमाम नेताओं का हृदय से बधाई देता हूं। उन्होंने कहा कि नया वक्फ संशोधन विधेयक भाजपा ने सिर्फ और सिर्फ मुस्लिम समाज को परेशान करने के लिए लाया है। उन्होंने कहा कि हमारे पूर्वजों ने मुस्लिम समाज को शैक्षणिक सामाजिक आर्थिक रूप से मजबूत करने के लिए अपनी जायदाद को सिर्फ और सिर्फ अल्लाह के लिए वक्फ किया है इस पर किसी का अधिकार नहीं होता अब नया कानून लाकर भाजपा मुसलमान को आर्थिक सामाजिक शैक्षणिक रूप से कमजोर करना चाहती है। जिसे कभी भी स्वीकार नहीं किया जा सकता उन्होंने आगे कहा के झारखंड शांतिप्रिय लोगों का राज्य है यहां नफरत की राजनीति नहीं चलेगी झारखंड संविधान को मानकर दिए गए अधिकार को अपनाते हुए संविधान पर ही चलेगी।
झामुमो के वरिष्ठ नेता हाजी हिदायतुललाह खान ने आगे कहा कि पूरे देश में अल्पसंख्यकों के खिलाफ माहौल बनाया जा रहा है. जहां-जहां बीजेपी और डबल इंजन की सरकार है अल्पसंख्यकों के साथ दुश्मन की तरह व्यवहार किया जा रहा है. उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा है. झूठे मामलों में फंसाया रहा है, परेशान किया जा रहा है और उनके हितों की रक्षा के लिए बनाए गए संवैधानिक प्रावधानों की अनदेखी की जा रही है। .बीजेपी वाले किसी के सगे नहीं हैं।

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।

https://chat.whatsapp.com/JFw1xz8Rrz33p6cdtYJXaT

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *