
रांची । थाना क्षेत्र के हुटुप गांव स्थित कुमार नामक लॉज में मेदांता अस्पताल के कॉल सेंटर में काम करनेवाली एक युवती ने फांसी लगाकर जान दे दी। जानकारी मिलने पर टीओपी प्रभारी सतीश कुमार ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेजा। वहीं आत्महत्या के मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस और लॉज के केयरटेकर पिंटू सिंह के अनुसार, मेदांता अस्पताल में काम करनेवाला साजेब हनीप लॉज में कमरा नंबर पांच लेकर जनवरी महीने से रह रहा है। उसी रूम में युवती कभी-कभी दिन में लड़के के लिए टिपिन लेकर आती थी। लॉज में लड़की के आने पर केयर टेकर ने उसकी आईडी मांगकर रख ली थी। सोमवार को सुबह आठ बजे युवती लॉज में आई थी उस समय साजेब अपने कमरे में था। साजेब 10.30 बजे अपने रूम से निकलकर मेदांता अस्पताल ड्यूटी के लिए चला गया। वहीं दिन के तीन बजे साजेब अपने एक मित्र के साथ आकर दरवाजा खोलने के लिए आवाज लगाई, परंतु रूम से कोई आवाज नहीं आई। इसके बाद साजेब ने लॉज के केयर टेकर पिंटू सिंह को बुलाकर कहा कि रूम अंदर से बंद है। उसके बाद दरवाजा तोड़ा गया तो युवती लाल रंग के दुपट्टे से गला बांधकर पंखे से लटकी थी, उसे तत्काल मेदांता अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।
https://chat.whatsapp.com/JFw1xz8Rrz33p6cdtYJXaT
