
छठी कार्यक्रम में गए युवक की शव कुएं से हुई थी बरामद,चार आरोपी गिरफ्तार, जेल
चतरा, कुन्दा : थाना क्षेत्र के बुटकुईया गांव निवासी ननकेश गंझु के पुत्र उमेश गंझू के हत्यारो को कुंदा पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया।थाना प्रभारी प्रिंस कुमार सिंह ने बताया कि 7 अप्रैल को बूटकुईया मे हत्या की घटना घटी थी जिसमें कुंदा थाना मे कांड संख्या 10/25 मे मामला दर्ज किया गया था,वही उन्होंने कहा की यह मामला प्रेम प्रसंग का था जिसमें जसवंत कुमार के बहन के साथ उमेश गंझु का प्रेम प्रसंग चल रहा था इसकी जानकारी जसवंत को पता चला तो वह आग बबूला हो गया।जसवंत कुमार एवं अन्य ने घटना को अंजाम देने के लिए एक योजना बनाई और छठी कार्यक्रम में शरीक होने गए उमेश को योजनाबद्ध तरीके से हत्या कर शव को कुएं में फेक दिया।वही आरोपी तेतर गंझू,प्रेम गंझु,रूपेश गंझु,जसवंत गंझु ने योजना बनाई की संतोष गंझु के घर छठी कार्यक्रम में उमेश गंझू आएगा तब उसकी हत्या कर देनी है।वही उसी दिन उमेश गंझु संतोष गंझु के घर छठियार कार्यक्रम में पहुंचा सभी ने साथ में खाना खाया और घर की ओर चल दिया।योजना के मुताबिक तीनों ने अचानक उस पर हमला कर दिया और बुरी तरह से पिटाई की जब उमेश अधमरा हो गया तब उसके ही शर्ट से उसका हाथ बांधकर कुआ में फेंक दिया।वही पुलिस ने हत्यारो के पास से मृतक का मोबाइल भी बरामद किया है।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।
https://chat.whatsapp.com/JFw1xz8Rrz33p6cdtYJXaT
