मुंबई । बॉलीवुड एक्टर सलमान खान को फिर से धमकी मिली है. मुंबई के वर्ली में स्थित परिवहन विभाग के व्हाट्सएप नंबर पर एक्टर के लिए धमकी भरा मैसेज किया गया. जिसमें सलमान खान को घर में घुसकर मारने और उनकी कार को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है. मैसेज भेजने वाले अज्ञात शख्स के खिलाफ वर्ली पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है. धमकी को लेकर फिलहाल किसी ने जिम्मेदारी नहीं ली है. सलमान खान और उनकी फैमिली की तरफ से भी कोई रिएक्शन नहीं आया है. एक्टर के फैंस ये खबर पढ़ने के बाद चिंतित हो गए हैं. उन्हें अपने चहेते भाईजान की टेंशन होने लगी है. इससे पहले भी सलमान को कई बार धमकी मिल चुकी है. गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ की तरफ से कई बार एक्टर को धमकाया जा चुका है. उनके पनवेल स्थित फार्म हाउस की रेकी तक की गई थी. लेकिन टाइट सिक्योरिटी की वजह से ये हमला टल गया था. लगातार मिल रही इन धमकियों के बावजूद सलमान खान अपने काम को लेकर एक्टिव रहे. उन्होंने अपने काम से समझौता नहीं किया. 2024 में सलमान और उनके घरवालों को सबसे बड़ा झटका लगा था. एक्टर के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर फायरिंग की गई थी. तब सुबह के करीब 5 बजे हुए थे. हमलावरों ने कुल 5 राउंड फायरिंग की थी. इसमें से चार फायर सलमान के घर की तरफ किए गए और एक गोली बिना फायर के जमीन पर गिरी. ये फायरिंग 7. 65 MM बोर की पिस्टल से की गई थी. गनीमत ये रही कि जान माल का कोई नुकसान नहीं हुआ था. गैलेक्सी अपार्टमेंट पर जिस वक्त फायरिंग हुई, उस वक्त सलमान अपने घर में ही थे. गोलीबारी की घटना के बाद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के छोटे भाई अनमोल बिश्नोई की एक कथित फेसबुक पोस्ट सामने आई थी. उसने सलमान के घर पर फायरिंग की जिम्मेदारी ली थी. इस हमले के बाद दबंग खान की सिक्योरिटी टाइट कर दी गई थी. उनके घर की बालकनी में बुलेटप्रूफ ग्लास लगवाए गए. सलमान खान को Y प्लस सिक्योरिटी महाराष्ट्र सरकार की तरफ से मिली हुई है. मालूम हो, फिल्म ‘हम साथ साथ हैं’ की शूटिंग के दौरान सलमान काले हिरण के शिकार मामले में फंसे थे. तबसे गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई एक्टर के पीछे पड़ा है।

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।

https://chat.whatsapp.com/JFw1xz8Rrz33p6cdtYJXaT

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *