रांची। कुख्यात गैंगस्टर अमन साहू को एनकाउंटर में ढेर करने वाले झारखंड एटीएस के इंस्पेक्टर डॉ. प्रमोद कुमार सिंह का तबादला कर दिया गया है। उन्हें अब रामगढ़ जिले में नई तैनाती दी गई है। यह वही जिला है जहां कभी गैंगस्टर अमन साहू का दबदबा हुआ करता था। आज भी रामगढ़ जिले में अमन साहू गैंग के कुछ गुर्गे सक्रिय बताए जाते हैं। इंस्पेक्टर डॉ. प्रमोद कुमार सिंह को झारखंड पुलिस के तेजतर्रार और निडर अधिकारियों में गिना जाता है। धनबाद में पोस्टिंग के दौरान उन्होंने लुटेरों से अकेले मुकाबला कर एक अपराधी को मुठभेड़ में मार गिराया था। हालांकि, उन्हें सबसे ज्यादा पहचान तब मिली जब उन्होंने खतरनाक गैंगस्टर अमन साहू को एक साहसिक ऑपरेशन में मुठभेड़ के दौरान मार गिराया। इस कार्रवाई के बाद से वे लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। रामगढ़ में उनकी तैनाती को एक रणनीतिक कदम माना जा रहा है, क्योंकि यह क्षेत्र अभी भी अपराधियों के प्रभाव में है। माना जा रहा है कि उनकी मौजूदगी से जिले में कानून व्यवस्था को मजबूती मिलेगी और अमन साहू गैंग के बचे हुए नेटवर्क पर भी नकेल कसी जा सकेगी। बता दें कि इंस्पेक्टर PK सिंह के साथ अन्य 10 पदाधिकारियों का भी ट्रान्सफर हुआ है।

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।

https://chat.whatsapp.com/JFw1xz8Rrz33p6cdtYJXaT

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *