
गढ़वा । गढ़वा में तालाब में डूबने से एक बच्ची व तीन युवतियों की मौत हो गई. घटना शुक्रवार को गढ़वा थाना क्षेत्र के हरैया गांव स्थित नदी आरा टोला की है. मृतकों में हरैया गांव निवासी चंदन सिंह की 10 वर्षीय पुत्री लाडो सिंह, जीतेंद्र सिंह की 22 वर्षीय पुत्री अंकिता सिंह, पलामू जिले के पांकी थाना क्षेत्र के पगार निवासी विशिष्ट सिंह की 18 वर्षीय पुत्री रोमा सिंह और लेस्लीगंज थाना क्षेत्र के पूर्णाडीह निवासी अभिषेक सिंह की पुत्री मीठी सिंह शामिल हैं. सूचना मिलते ही तालाब के पास ग्रामीणों की भीड़ जुट गई. परिजन बच्ची व तीनों युवतियों को अनन-फानन में लेकर गढ़वा सदर अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने चारों को मृत घोषित कर दिया. घटना के संबंध में बताया जा रहा सभी बच्ची व तीनों युवतियां तालाब में नहाने गई थीं. इसी दौरान गहरे पानी में एक-एक कर चारों चली गईं और डूबने लगीं. जबतक परिजनों को इसकी सूचना मिली, तब तक देर हो चुकी थी. घटना की सूचना मिलते ही गढ़वा विधायक सत्येंद्रनाथ तिवारी, पूर्व मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर, गढ़वा एसडीओ संजय कुमार और थाना प्रभारी बृज कुमार सदर अस्पताल पहुंचे और परिजनों से घटना की जानकारी ली. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. घटना के बाद पूरे गांव में मातम छा गया।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।
https://chat.whatsapp.com/JFw1xz8Rrz33p6cdtYJXaT

