
रांची । मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बुधवार को विभिन्न विभागों की समीक्षा बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिया कि मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के तहत प्राप्त आवेदनों का वेरिफिकेशन कार्य 15 दिनों के भीतर पूरा किया जाए। इसके साथ ही लाभुकों के बैंक खातों को आधार से लिंक करने की प्रक्रिया में तेजी लाई जाए। बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग की भी समीक्षा की। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार 16,775 आंगनबाड़ी केंद्रों को ‘सक्षम आंगनबाड़ी केंद्र’ के रूप में अपग्रेड करने का लक्ष्य लेकर चल रही है। इन केंद्रों में स्मार्ट टीवी, पीने के पानी के लिए आरओ, बिजली कनेक्शन और शौचालय की अनिवार्य व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। मुख्यमंत्री ने यह भी स्पष्ट किया कि जिन 4000 आंगनबाड़ी कर्मियों की चयन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है, उन्हें जल्द से जल्द पदस्थापित किया जाए ताकि योजनाओं का क्रियान्वयन प्रभावी ढंग से हो सके।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।
https://chat.whatsapp.com/JFw1xz8Rrz33p6cdtYJXaT
