
पटना । बिहार के कई जिलों में बुधवार को अहले सुबह आयी आंधी-पानी, ओलावृष्टि और वज्रपात ने भारी तबाही मचायी. अलग-अलग घटनाओं में राज्यभर में कम से कम 19 लोगों की मौत हो गयी है. इसके साथ ही कई जिलों में गेहूं, आम, लीची व अन्य रबी फसल को व्यापक नुकसान पहुंचा है. जिलों से मिली जानकारी के अनुसार ठनका गिरने से बेगूसराय में पांच, दरभंगा में पांच, मधुबनी में तीन, सहरसा व समस्तीपुर में दो-दो और लखीसराय व गया में एक-एक की मौत हुई है. इसके अलावा दरभंगा, मधुबनी, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, शिवहर और पूर्वी चंपारण में तेज आंधी के साथ ओले गिरे, जिससे रबी फसलों को भारी नुकसान पहुंचा।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।
https://chat.whatsapp.com/JFw1xz8Rrz33p6cdtYJXaT
