
रांची । भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एसीबी की टीम ने राजधानी रांची के घुसखोर दारोगा को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।केस मैनेज करने के नाम पर रिश्वत मांग रहा था। एंटी करप्शन ब्यूरो ने नामकुम थाने के दारोगा चंद्रदीप प्रसाद को 30 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ धर दबोचा। केस को मैनेज करने के नाम पर चंद्रदीप प्रसाद एक लाख रुपए की लगातार डिमांड कर रहा था। पीड़ित आशीष यादव से मिली शिकायत के आधार पर शुक्रवार को एसीबी ने रांची में कार्रवाई की है।इससे पहले कोतवाली थाने के एक सब इंस्पेक्टर को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। ACB ने प्रेस रीलिज जारी कर बताया है कि आशीष यादव नाम के व्यक्ति ने ब्यूरो में यह शिकायत की थी कि उनकी एक लड़की के साथ सगाई हुई थी, लेकिन किसी कारणवश सगाई टूट गई। इस दौरान पंचों के माध्यम से सभी सामान का आदान-प्रदान हो गया था। पूर्व में मामले को लेकर नामकुम थाने में लड़की के परिजनों के द्वारा भी नामकुम थाने में कांड संख्या 262/24 दर्ज करवाया गया था। कांड के IO चंद्रदीप प्रसाद थे,मामले को लेकर पीड़ित ने माननीय न्यायालय से जमानत भी ले ली थी। लेकिन केस को मैनेज करने के नाम पर चंद्रदीप प्रसाद एक लाख रुपए की लगातार डिमांड कर रहा था।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।
https://chat.whatsapp.com/JFw1xz8Rrz33p6cdtYJXaT
