खरसावां, 4 अप्रैल – खरसावां के आदिवासी कला केंद्र परिसर में गुरुवार को झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) द्वारा नवगठित जिला और प्रखंड समितियों के पदाधिकारियों के सम्मान में भव्य अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर स्थानीय विधायक दशरथ गागराई समेत पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं ने नवनियुक्त पदाधिकारियों को माला पहनाकर और अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया। विधायक दशरथ गागराई ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि संगठन के विस्तार और मजबूती के लिए जिला व प्रखंड स्तर पर नई समितियों का गठन किया गया है। उन्होंने कहा, “आने वाले दिनों में संगठन को और अधिक सशक्त बनाया जाएगा। सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ता मिलकर जनहित में कार्य करेंगे तथा सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को आम जनता तक पहुंचाने का प्रयास करेंगे।” इस अवसर पर नवमनोनीत जिलाध्यक्ष डॉ. शुभेंदु महतो ने कहा, “पार्टी द्वारा सौंपी गई जिम्मेदारी को पूरी निष्ठा और कार्यकर्ताओं के सहयोग से निभाया जाएगा। दिशोम गुरु शिबू सोरेन के दिशा-निर्देशों के अनुरूप कार्य कर संगठन को नई ऊंचाइयों तक ले जाना हमारा लक्ष्य है।” उन्होंने समिति के शीघ्र विस्तार की भी घोषणा की।समारोह में खरसावां विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत खरसावां (भाग एक व दो), कुचाई, खूंटपानी, सरायकेला (भाग दो) और गम्हरिया (भाग दो) के नवमनोनीत प्रखंड पदाधिकारियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विधायक दशरथ गागराई एवं बसंती गागराई ने की, जबकि मंच संचालन अनूप सिंहदेव ने किया। उपस्थित प्रमुख लोग: सुधीर महतो, रानी हेंब्रम, विधायक प्रतिनिधि अर्जुन गोप, करम सिंह मुंडा, बबलू गोडसोरा, अनुप सिंह देव, कालीचरण बानरा, बासुदेव महतो, अरुण जामुदा, रमेश महतो, धर्मेंद्र मुंडा सहित कई गणमान्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।

https://chat.whatsapp.com/LnzXi8cnQGtKJUUT78UqXz

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *