मेदिनीनगर। शहर में जाम की समस्या को लेकर पलामू पुलिस की और से रामनवमी पूजा के दिन सुबह 7:00 बजे अपराह्न से लेकर दिनांक 07.04.2025 को 11:00 बजे पूर्वाह्न तक बड़ी वाहनों के लिए रूट चार्ट तैयार किया गया है।1. गढ़वा की ओर से आने वाली बड़ी वाहन यथा ट्रक, बस एवं टेलर को मगरदाहा घाटी के पास गिरीनाथ सिंह पेट्रोल पम्प चैनपुर के पास अस्थायी रूप से पड़ाव स्थल बनाया गया है।2. पड़वा मोड़ के तरफ से आने वाली बड़ी वाहन को सदर थाना अन्तर्गत बैद्यनाथ आश्रम के पास अस्थायी रूप से पड़ाव स्थल बनाया गया है। 3. लेस्लीगंज तरफ से आने वाली बड़ी वाहन को सदर थाना अन्तर्गत ग्राम रजवाडीह बाईपास रोड के पास अस्थायी रूप से पड़ाव स्थल बनाया गया है।4. राँची तरफ से आने वाली बडी वाहन को सदर थाना अन्तर्गत चियांकी चेकनाका के पास अस्थायी रूप से पड़ाव स्थल बनाया गया है।छोटी वाहनों के लिए 1. पुलिस लाईन की ओर से आने वाली छोटी वाहन का पार्किंग होमगार्ड ऑफिस बाउंड्री के अंदर अस्थायी रूप से पड़ाव स्थल बनाया गया है।2. बैरिया चौक तरफ से आने वाली छोटी वाहन का पार्किंग गायत्री मंदिर के सामने खाली मैदान में अस्थायी रूप से पड़ाव स्थल बनाया गया है। 3. चैनपुर से आने वाली सभी छोटी वाहनों का पार्किंग सदीक चौक टेम्पु स्टैंड एवं शिवाजी मैदान में अस्थायी रूप से पड़ाव स्थल बनाया गया है।4. पांकी की ओर से आने वाली छोटी वाहनों का पार्किंग सरकारी बस स्टैंड एवं टेम्पु स्टैंड छः मुहान में पड़ाव स्थल बनाया गया है।थाना प्रभारी, शहर/ पड़वा / चैनपुर / सतबरवा/सदर को निर्देश दिया जाता है कि रामनवमी पर्व के शुभ अवसर पर वाहनों के आवागमन को लेकर उपरोक्त निर्देशों का अनुपालन करना सुनिश्चित करें।

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।

https://chat.whatsapp.com/JFw1xz8Rrz33p6cdtYJXaT

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *