
चतरा । झारखंड के चतरा जिले में मॉब लिंचिंग की घटना सामने आई है। भीड़ ने लूटपाट के आरोप में एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी।घटना लावालौंग थाना क्षेत्र के सौरु-नावाडीह गांव में सोमवार को हुई। प्राप्त जानकारी के अनुसार, सोमवार देर रात लावालौंग बाजार से 4 लोग 2 बाइकों पर सवार होकर गांव लौट रहे थे। इसी दौरान सौरु-नावाडीह के जंगल के पास तीन लुटेरों ने धारदार हथियार दिखाकर उन्हें रोक लिया और लूटपाट की कोशिश की। इस बीच ग्रामीणों की भीड़ ने एक आरोपी को पकड़ लिया, लेकिन दो अन्य जंगली इलाका होने के कारण फरार हो गए। पकड़े गए युवक के साथ भीड़ ने बेरहमी से मारपीट शुरू कर दी। पिटाई इतनी निर्ममता से की गई कि उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। बचाव के दौरान लुटेरे ने धारदार हथियार से हमला किया। इसमें दो ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही लावालौंग थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा। पुलिस ने आरोपी की लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। सिमरिया के एसडीपीओ शुभम कुमार खण्डेलवाल ने फोन पर बताया कि घटना की तहकीकात चल रही है। फरार लुटेरों सहित दोषियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।
https://chat.whatsapp.com/JFw1xz8Rrz33p6cdtYJXaT
