रांची। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपनी पत्नी और गांडेय विधायक कल्पना सोरेन के साथ प्रकृति पर्व सरहुल के अवसर पर सिरमटोली स्थित सरना स्थल में पूजा-अर्चना की। पहली बार दोनों ने पारंपरिक विधि-विधान के साथ पूजा कर राज्य के विकास, सुख, समृद्धि और शांति की कामना की। ऐसा पहली बार देखने को मिला कि मुख्यमंत्री, विधायक से लेकर हर एक महिला, पुरुष और बच्चे पारंपरिक सफेद और लाल पाढ़ के डीजाईनदार वस्त्र पहने हुए थे और बालों में फूल कोसी किए थे।

पहली बार विरोध प्रदर्शन:

सरहुल पर्व के दौरान सरना धर्मावलंबियों ने मंच पर मौजूद समिति के अध्यक्ष अजय तिर्की की उपस्थिति का विरोध जताया और उन्हें स्टेज से हटाने की मांग की। प्रदर्शनकारियों ने काली पट्टी बांधकर विरोध जताया, जिससे मौके पर तनाव की स्थिति बन गई थी। पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय सहित कई बड़े नेताओं को मंच पर चढ़ने से रोका भी जा रहा था। इस दौर सुरक्षा में डीसी, एसएसपी, एसपी, एसडीएम, एडीएम, डीएसपी, लोअर बाजार, चुटिया, कोतवाली के थानेदार भी तैनात थे। दरअसल विरोध प्रदर्शन का मुख्य कारण है मेकन फ्लाईओवर का रैंप जो सिरम टोली स्थित सरला स्थल के मुख्य द्वार पर उतर गया है इसको लेकर हाल के सरकार ने जिला प्रशासन के सहयोग से को कुछ हिस्सों को हटा दिया है। बावजूद इसके कुछ लोग इसमें राजनीतिक करके विवाद को बढ़ाना चाहते हैं, हाल के करीब कई लोगों पर फिर भी दर्ज की गई है।

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।

https://chat.whatsapp.com/JFw1xz8Rrz33p6cdtYJXaT

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *