
लोहरदगा । जिले में फिर से एक बार भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो राँची ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए लोहरदगा जिला निबंधन कार्यालय में तैनात कम्प्यूटर ऑपरेटर को गिरफ्तार किया है।आरोप है की जमीन का पट्टा निकालने को लेकर दिलीप कुमार ने 5,000 रुपये की रिश्वत की मांग की थी।जिसे एसीबी की टीम ने रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है।मामले के अनुसार मो. आलीमउद्दीन नामक व्यक्ति जो की बगडु थाना क्षेत्र हिसरी के निवासी है जिन्होंने अपनी जमीन का पट्टा निकालने के लिए निबंधन कार्यालय में संपर्क किया था। दिलीप कुमार ने उनसे 5,000 रुपये की रिश्वत मांगी थी जिसे देने से आलीमउद्दीन ने इनकार कर दिया था।जिसके बाद आलीमउद्दीन ने इसकी सूचना भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो में शिकायत दर्ज कराई थी।जिसके बाद दिलीप कुमार को गिरफ्तार किया गया है।यह भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो राँची का चौथा ट्रैप केस है।वही दिलीप कुमार के खिलाफ दिनांक 26.03.2025 कांड संख्या 05/2025 भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम 2018 की धारा 7(ए) के तहत मामला दर्ज किया गया था जिसे दिनांक 27.03.2025 को बड़ी कार्रवाई करते हुए आरोपी को हिरासत में लेते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है।वही भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने इस मामले में सख्त कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।देखा जाए तो इन दिनों राज्य भर में एसीबी की टीम ने बड़ी कार्यवाही करते हुए कई रिश्वतखोरों एवं घूसखोरी गिरफ्तार किया है फिर भी यह सिलसिला थम नहीं रहा है।खबर यह भी है की जिले के कई कार्यालय,प्रखंड कार्यालय या फिर किसी छोटे बड़े सभी सरकारी दफ्तरों में इन दिनों खुलकर रिश्वतखोरी जैसे घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है।जिसे पर पाबंदी लगानी सख्त जरूरी है।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।
https://chat.whatsapp.com/LnzXi8cnQGtKJUUT78UqXz
