रांची। अपराधियों ने पुलिस को खुली चुनौती दे रखी है। स्थानीय थाना की लापरवाही के कारण अपराधियों का मनोबल बढ़ा हुआ है। और यही कारण है कि कांके थाना क्षेत्र में बुधवार दोपहर अपराधियों ने ठाकुर होटल के पास दिनदहाड़े पूर्व जिला परिषद सदस्य व भाजपा ग्रामीण जिला महामंत्री अनिल टाइगर की गोली मारकर हत्या कर दी। बताई जा रही है, अज्ञात अपराधियों ने उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग की। गोली लगते ही अनिल टाइगर मौके पर ही गिर पड़े और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना दोपहर करीब साढ़े तीन बजे के बताई जा रही है। भीड़भाड़ वाले इलाके में हुई इस वारदात से लोगों में दहशत का माहौल है। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने मौके पर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं, ताकि अपराधियों की पहचान हो सके। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है और अपराधियों की तलाश जारी है, एक अभियुक्त को हिरासत में लिए जाने की सूचना है।

बड़े अधिकारी कर रहे थे बैठक:

टाइगर की हत्या ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। घटना के दौरान पुलिस मुख्यालय में डीजीपी अनुराग गुप्ता की अध्यक्षता में विधि-व्यवस्था को लेकर हाई लेवल मीटिंग चार बजे बुलाई गई थी। वहीं रांची जिला प्रशासन भी तीन बजे शांति समिति की बैठक समाहरणालय में कर रहे थे। वहीं जेएससीए स्टेडियम में मंत्रियों और विधायकों का क्रिकेट खेल चल रहा था, ऐसे में शहर के पास कांके में जनप्रतिनिधि की हत्या ने कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

पुलिस ने कहा:

इस घटना पर पुलिस को संपर्क किया गया लेकिन किसी ने व्यस्तता के कारण फोन नहीं उठाया। हलांकि घटना के पीछे आपसी रंजिश या पुरानी दुश्मनी की बात बताई जा रही है।

अपराधियों की गिरफ्तारी होगी:

घटना होने के बाद पुलिस अपराधियों को गिरफ्तार कर ही लेती है, लेकिन सवाल ये है कि अपराधियों पर पुलिस का खौफ क्यों नहीं है। थाना का स्पाई, स्पेशल ब्रांच सब असफल साबित हो रहें हैं। यदि थाना को सूचना दे भी तो पुलिस उसी के साथ सांठगांठ कर लेती है।

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।

https://chat.whatsapp.com/JFw1xz8Rrz33p6cdtYJXaT

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *