
रांची । राज्य सरकार ने सात आईपीएस अधिकारियों की ट्रांसफर-पोस्टिंग की है. अनिल पालटा को रेल महानिदेशक बनाया गया है, वहीं एमएस भाटिया को होमगार्ड एवं अग्निशमन विभाग का महानिदेशक सह समादेष्टा बनाया गया है. वह प्रतीक्षारत थे. इस बाबत झारखंड के गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने मंगलवार को अधिसूचना जारी कर दी झारखंड में गृह रक्षा वाहिनी एवं अग्निशमन सेवाएं विभाग के महानिदेशक सह समादेष्टा के पद पर तैनात अनिल पालटा का आज तबादल कर दिया गया है. उन्हें रेल महानिदेशक बनाया गया है, जबकि पदस्थापन की प्रतीक्षा कर रहे वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी एमएस भाटिया को पदस्थापित कर दिया गया है. उन्हें गृह रक्षा वाहिनी एवं अग्निशमन सेवाएं विभाग का महानिदेशक सह समादेष्टा बनाया गया है. आईजी प्रोविजन पंकज कंबोज को झारखंड पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन लिमिटेड का प्रबंध निदेशक बनाया गया है. शुभम कुमार खंडेलवाल को सिमरिया का नया एसडीपीओ बनाया गया है. वह पदस्थापन के लिए प्रतीक्षारत थे. गौरव गोस्वामी को पतरातू का नया एसडीपीओ बनाया गया है. वेदांत शंकर को किस्को के नए एसडीपीओ के पद पर पदस्थापित किया गया है. शिवम प्रकाश को चक्रधरपुर का नया एसडीपीओ बनाया गया है. ये भी पदस्थापन के लिए प्रतीक्षारत थे।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।
https://chat.whatsapp.com/LnzXi8cnQGtKJUUT78UqXz
