
पलामू । पलामू जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. मिली जानकारी के अनुसार पलामू रेंज के DIG वाईएस रमेश ने सतबरवा थाना प्रभारी को निलंबित और सदर थाना प्रभारी को लाइन हाजिर कर दिया है. थाना प्रभारियों के काम में लापरवाही और मुकदमों से जुड़े हुए ई-साक्ष्य को अपलोड करने में लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित किया गया है. इसके साथ ही दोनों थाना प्रभारियों को हटाकर संतोष कुमार गुप्ता को सदर थाना प्रभारी और विश्वनाथ कुमार राणा को सतबरवा थाना प्रभारी बनाया गया है. बताया जा रहा है कि पलामू रेंज के DIG वाईएस रमेश मुकदमों से जुड़े हुए ई साक्ष्य की समीक्षा कर रहे थे. इसी क्रम में पाया गया कि पलामू में 11 मुकदमों से जुड़े हुए ई साक्ष्य का डाटा अपलोड नहीं किया गया है. लातेहार में 28 और गढ़वा में सात मुकदमों से जुड़े हुए डाटा अपलोड किये गये थे. मामलों में DIG महीने में दो बार मुकदमों से जुड़े हुए ई साक्ष्य की समीक्षा करते हैं. DIG वाईएस रमेश ने बताया कि ई साक्ष्य को अपलोड करने में लापरवाही बरती गयी थी, जिसके बाद थाना प्रभारियों को निलंबित किया गया है. उन्होनें बताया कि पलामू, गढ़वा एवं लातेहार के सभी पुलिस अधिकारियों को ई साक्ष्य अपलोड करने को लेकर निर्देश जारी किये गये हैं. महीने में दो बार इसकी समीक्षा की जाती है. समीक्षा के क्रम में ही लापरवाही पकड़ी गयी थी।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।
https://chat.whatsapp.com/LnzXi8cnQGtKJUUT78UqXz
