
लोहरदगा । लोहरदगा- चंदवा स्टेट हाईवे में लोहरदगा जिला मुख्यालय से महज चार किमी की दूरी पर स्थित कैमो महुआ टोली गांव के चैतू उरांव के घर के ठीक सामने बॉक्साइट लोडेड ट्रक जेएच 07-सी 2435 के चालक ने ट्रिपल राइड बाइक सवारों को रौंद दिया। इससे मौके पर ही तीनों की दर्दनाक मौत हो गई। मृतकों में गुमला जिला के घाघरा प्रखंड अंतर्गत बरलांग गांव के बिरी उरांव के पुत्र 24 वर्षीय संजय उरांव और इसी गांव के 30 वर्षीय दूसरा संजय उरांव (दोनों दोस्त ) और लोहरदगा हेंदलासो गांव के भदुवापारा टोली के सुखदेव उरांव के 21 वर्षीय पुत्र प्रदीप उरांव की वीभत्स मौत हो गई।इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में कोहराम मच गया।शोक की लहर है। स्थानीय चौकीदार समसुल अंसारी ने घटना की जानकारी लोहरदगा थाने के गस्ती दल को दी। ग्रामीणों और पुलिस के सहयोग से मृतकों को सदर अस्पताल भेजा गया। पुलिस पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए जरूरी दस्तावेज अस्पताल प्रबंधन को दे दिया है। रात होने की वजह से पोस्टमार्टम सोमवार को पूर्वाह्न 10 बजे किया जाएगा। नियम के मुताबिक रात्रि में पोस्टमार्टम करने का प्रावधान नहीं है। हालांकि विशेष स्थिति में उपायुक्त के आदेश पर ही पोस्टमार्टम रात को होता है। पुलिस ट्रक और बाइक को जब्त कर लिया है। जानकारी के मुताबिक रविवार देर शाम लोहरदगा की ओर से बॉक्साइट ट्रक कुरसे स्थित अनलोडिंग स्टेशन जा रही थी। ट्रक की रफ्तार काफी तेज थी। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक ट्रक ने दाहिने और जाकर बाइक को टक्कर मारी। पेड़ से जाकर टक्करा गई ।बाइक सवार कुजरा गांव की ओर से लोहरदगा की ओर आ रहे थे ।भदुवापारा गांव के प्राथमिक विद्यालय प्रबंध समिति के पूर्व अध्यक्ष सुनील उरांव बताया कि घाघरा बरलांग गांव के दो संजय उरांव और संजय उरांव दोनों क्रमशः 24 और 30 साल के थे। गांव में सुखदेव उरांव के घर घाघरा के बरलांग गांव से मेहमान आए थे। दोनों संजय और गांव के प्रदीप उरांव के साथ बाइक में सवार होकर लोहरदगा की ओर जा रहे थे। तभी यह घटना हुई। घटना की जानकारी मिलने पर गांव के लाल निरंजन नाथ शाहदेव, सुनील उरांव समेत बड़ी संख्या में लोग अस्पताल पहुंचकर मृतकों के परिजनों को ढांढस बांधने का काम किया। तीन परिवार ने अपने-अपने जवान बेटों को खोया है इससे परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। प्रदीप अविवाहित है। जबकि दोनों संजय के बारे में उसके पारिवारिक स्थिति की पूरी जानकारी नहीं मिल पाई है। घटना के बाद ट्रक ड्राइवर और खलासी मौके मौके से फरार हो गया है। पुलिस ट्रक चालक के खिलाफ फिर दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।
https://chat.whatsapp.com/LnzXi8cnQGtKJUUT78UqXz
