
मेदिनीनगर। पलामू जिले में आम लोगों से दुर्व्यवहार से जुड़े मामले में बड़ी कार्रवाई हुई है. पलामू एसपी रीष्मा रमेशन ने एक थाना प्रभारी समेत तीन पुलिस अधिकारियों को निलंबित कर दिया है. निलंबित होने वाले अधिकारियों में नावाबाजार थाना प्रभारी चिंटू कुमार, छत्तरपुर और पिपरा थाना में तैनात एक एक एएसआई शामिल हैं।दरअसल नावाबाजार थाना प्रभारी पर आरोप है कि लूटकांड के आरोपी की पिटाई की गई है. आरोपी का इलाज रांची में चल रहा है. वहीं आरोपी के परिजनों ने थाना प्रभारी के खिलाफ कोर्ट परिवाद किया है. वहीं होली के दौरान पलामू के छत्तरपुर में एक वारंटी को पकड़ने गई पुलिस टीम के द्वारा पिटाई की गई थी. वारंटी के द्वारा वरीय पुलिस अधिकारियों से शिकायत की गई थी।वहीं पलामू के पिपरा थाना में होली के दौरान एक एएसआई के द्वारा शराब के नशे में वरीय पुलिस अधिकारियों के साथ दुर्व्यवहार किया गया था एवं एक होमगार्ड के जवान के साथ भी दुर्व्यवहार हुआ. पूरे मामले में जांच रिपोर्ट के आधार पर एसपी ने उन्हें निलंबित कर दिया है।एसपी रीष्मा रमेशन ने बताया कि नावाबाजार थाना प्रभारी, छतरपुर में तैनात एक एएसआई और पिपरा थाना में तैनात एएसआई को निलंबित कर दिया गया है. दरअसल नावाबाजार थाना प्रभारी को निलंबित करने के बाद हुसैनाबाद थाना में तैनात सब इंस्पेक्टर संजय कुमार को नावाबाजार का नया थाना प्रभारी बनाया गया है।बता दें कि पलामू पुलिस द्वारा दुर्व्यवहार का मामला सदन में भी उठा था. जिस पर कार्रवाई की बात कही गई थी।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।
https://chat.whatsapp.com/LnzXi8cnQGtKJUUT78UqXz
