
रांची । माहे रमजान का मुबारक महीना चल रहा है और आज माहे रमजान का तीसरा जुम्मा है और मौसम भी खुशनुमा है, सुबह से बादल छाया हुआ है। मौसम विभाग के अनुसार 21 और 22 मार्च को बारिश की भी संभावनाएं जताई गई है। बारिश होने की संभावनाएं अधिक है इसको देखते हुए नमाजी नमाज पढ़ने मस्जिद जा रहे हैं तो वे अपने क्षेत्र की मस्जिद में पहले आए और मस्जिद में जगह का ले ,क्योंकि बहुत बार ऐसा होता है कि कुछ लोग देर से आते हैं और उसे मस्जिद के अंदर में जगह नहीं मिल पाती है तो वे बाहर परिसर में ही नमाज पढ़ने लगते हैं, हालांकि मौसम खराब होने से सड़क पे नमाज पढ़ने थोड़ी दिक्कत हो सकती है। कोशिश करें कि पहले मस्जिद में दाखिल हो, चटाई, जायर नमाज आदि अपने साथ लेकर आए , घर से वजू भी बनाकर मस्जिद के लिए निकले, ताकि जल्दबाजी में किसी तरह का कोई दिक्कतों का सामना न करना पड़े । रांची शहर में लगभग देखा जाता है कि कई ऐसी मस्जिद हैं की माहे रमजान के महीना और जुम्मा के दिन काफी भीड़ होती है । तो लोग मस्जिद और मस्जिद के सीढ़ी एवं मस्जिद के बाहर भी नमाज अदा करते हैं। इन सबको देखते हुए आप पहले मस्जिद आने की कोशिश करें और मस्जिद में जगह पाए और कोशिश करें की सफ बनाकर बैठे ताकि आने वाले को लोगों को गह मिल सके।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।
https://chat.whatsapp.com/LnzXi8cnQGtKJUUT78UqXz
