लगातार सड़क दुर्घटनाएं बढ़ी, बसरिया मेला से जा रहे थे लोग

मेले में शराब ,छेड़खानी की मामले में वृद्धि, लोग परेशान

चतरा : सिमरिया थाना क्षेत्र के शिला ओपी थाना अंतर्गत लेपो मुख्य सड़क NH 100 पर अज्ञात कोल वाहन के चपेट में आने से एक की घटना स्थल पर हीं मौत हो गई है। वहीं एक की  हजारीबाग इलाज के दौरान मौत हो गई है। साथ हीं एक महिला घायल हो गई है। घटना के बाबत शिला ओपी थाना प्रभारी राहुल कुमार से बात करने पर उन्होंने बताया कि देर रात्रि लेपो मुख्य सड़क पर वाहन के चपेट में आने से  घटना स्थल पर कटकमदाग थाना के बेंदी गांव टोला झगर बांध निवासी उपेंद्र कुमार पिता बालदेव गंझू  की मौत हो गई ।वहीं घायल विकास गंझू पिता महेश गंझू उदयपुर बेंदी , कटकमदाग थाना क्षेत्र निवासी को हजारीबाग सदर अस्पताल जाने के क्रम में मौत हो गई है। साथ हीं लेपो गांव निवासी एक महिला घायल हो गई है जिसका इलाज जारी है। दोनों को पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया गया है। जानकारी के अनुशार उक्त दोनों युवक बसरिया मेला से शराब पीकर देर रात्रि मेला से निकला था ।जाने के क्रम में मनचला कोल वाहन अपने चपेट में ले लिया ।जिससे मौत हो गई है। आपको बता दें कि बसरिया मेला में मेला संचालक के कुव्यवस्था के कारण लोग शराब का सेवन से लेकर छेड़खानी की बरदात ज्यादा बढ़ गई है। वहीं मेला से जानवर लेकर अर्धरात्रि से लेकर पूरे रात्रि तक सड़क पर मवेशी लेकर आना जाना लगा रहता है। जिसके कारण घटनाएं बढ़ गई है। साथ हीं शराब का सेवन कर सड़क पर चलने के।कारण दुर्घटना में इजाफा हो गया है। इस तरह बसरिया मेला में कुव्यवस्था और अनैतिक कार्य होने के कारण ग्रामीणों ने मेला को बंद करने का प्रशासन से आग्रह किया है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि मेला में ना समुचित पानी की व्यवस्था है और ना समुचित बिजली की व्यवस्था है ।जिसके कारण हुडदूंगियों द्वारा   महिलाओं को काफी परेशान किया जा रहा है।  मेला मालिक केवल मेला का वसूली करने में व्यस्त है। और लोग परेशान व हलेकान है।

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।

https://chat.whatsapp.com/LnzXi8cnQGtKJUUT78UqXz

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *