
रांची । कोयला कारोबारी बिपिन मिश्रा पर गोली चलाने के मामले में एक शूटर प्रेम पांडेय को दिल्ली से रांची पुलिस ने पकड़ा है. उससे पूछताछ की जा रही है. उसकी निशानदेही पर बीआइटी ओपी क्षेत्र से हमले में प्रयुक्त पिस्टल बरामद होने की बात बतायी जा रही है. जबकि घटना में शामिल एक शूटर तथा बाइक चलाने वाला अपराधी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. शूटरों को बाइक व हथियार उपलब्ध कराने वाले काे भी रांची पुलिस ने हिरासत में लिया है. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एसआइटी की छह टीम में से एक टीम ने दिल्ली पुलिस की मदद से उसे पकड़ा है. हालांकि रांची पुलिस ने किसी शूटर के पकड़े जाने और शूटरों को मदद करने वाले को हिरासत में लिये जाने की पुष्टि नहीं की है. गौरतलब है कि सात मार्च को बरियातू गर्ल्स स्कूल के समीप बिपिन मिश्रा बूटी मोड़ की ओर अपनी कार मोड़ रहे थे. उसी समय अमन साहू के दो गुर्गों ने उन पर हमला किया था. जबकि तीसरा अपराधी गली में बाइक लेकर खड़ा था. पुलिस की जांच में यह बात सामने आयी थी कि हमला करने के बाद अपराधी गली से अंदर-अंदर डीआइजी ग्राउंड, कोकर होते हुए बूटी मोड़ की ओर भाग गये थे।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।
https://chat.whatsapp.com/LnzXi8cnQGtKJUUT78UqXz
