
चाईबासा । पश्चिमी सिंहभूम जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां के जगन्नाथपुर थाना अंतर्गत गीतिलिपि गांव में सोमवार को एक बड़ा हादसा हो गया है. यहां पुआल में आग लगने से चार बच्चों की जलकर मौत हो गई है. घटना सोमवार की सुबह 11 बजे घटित हुई है. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस बच्चों के शवों को निकालने में जुट गई है. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि चारों बच्चे जिसमें तीन बच्चे और एक बच्ची पुआल के पुंज में खेल रहे थे तभी अचानक आग लग गई. जिसमें जलकर चारों बच्चों की मौत मौके पर ही हो गई. फिलहाल आग कैसे लगी इस बात का पता नहीं चल पाया है. पुलिस घटना की जांच में जुटी हुई है।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।
https://chat.whatsapp.com/LnzXi8cnQGtKJUUT78UqXz
