परवेज़ कुरैशी

रांची। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की सबसे सराहनीय पहल झारखंड की मंईया कैसे स्वालंबी बने ,आत्मनिर्भर बने, सशक्त बने इसको लेकर महिलाओं को प्रत्येक महीने 2024 से ₹1000 उसके खाते में देने का ऐलान किया , इसके बाद यह राशि बढ़कर ₹2500 या हो गई । पचास लाख सज अधिक महिलाओं ने लाभ उठाया। मार्च 2025 में मंईया सम्मान की राशि सभी के खाते में जाएगी और यह राशि होली से पहले सभी को दिया जाएगा , लेकिन इस बीच कई फर्जीवाड़े के भी खबरें आ रही है , कई जिलों में कई फर्जीवांडे पकड़े भी गए हैं ।

रांची में भी फर्जी एफआईआर दर्ज:

रांची जिला में भी एक फर्जी वाड़ा करने वाले को चिन्हित किया गया है, जो मंईया सम्मान योजना का लाभ अवैध तरीके से प्रज्ञा केंद्र के संचालक के माध्यम से उठा रहा था । रांची जिला उपायुक्त मंजू नाथ भजन्त्री ने बताया कि रांची जिला में करीब साढ़े चार लाख लाभुकों को चिन्हित किया गया है , जिसमें से 11 000 लाभुकों की शिकायत मिली है। जिसकी जांच चल रही है । इसी जांच के क्रम में तमाड़ प्रखंड के कार्तिक पातर नामक व्यक्ति का नाम सामने आया है जिसमें अवैध तरीके से लगभग 112 महिलाओं के खाते को सीआईसी के पासवर्ड का गलत उपयोग करते हुए प्रज्ञा केंद्र संचालक की मिली भगत से मंईया सम्मान योजना का पैसे उठा रहा था । अब तक कितने पैसे उसे के खाते में गए हैं इसकी जांच हो रही है, फिलहाल इस पर एफआईआर दर्ज कराया गया है। हम लोग जांच कर रहे हैं कि और कितने लोग गलत तरीके से मंईया सम्मान योजना का पैसा उठाया है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा है कि जो आहर्ता नहीं रखते हैं वह अब भी मंईया सम्मान योजना की राशि लेना बंद कर दे और जो राशि उठा चुके हैं उसे वापस कर दें, अन्यथा उसे पर एफआईआर दर्ज की जाएगी। जो गरीब है, वही मंईया समान योजना का लाभ ले सकते हैं

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।

https://chat.whatsapp.com/JFw1xz8Rrz33p6cdtYJXaT

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *