
जमशेदपुर। बर्मामाइंस थाना के पास कैरेज कॉलोनी में मंगलवार रात दो गुटों के बीच ब्राउन शुगर और जुए के विवाद को लेकर हिंसक झड़प हो गई। इस दौरान दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर हमला किया, जिससे इलाके में दहशत फैल गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, झड़प के दौरान 10-राउंड फायरिंग हुई, चापड़ से हमला किया गया और घरों में तोड़फोड़ मचाई गई। इस हिंसा में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। शाहरूख और उसके भाई गुलाम गौस को चापड़ से गहरी चोटें आईं। अफजल को मुंह में गोली लगी, जिससे उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को नियंत्रित करने के लिए इलाके में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया। पुलिस ने मौके से एक पिस्टल, लोडेड मैगजीन और फायरिंग के खोखे बरामद किए हैं। फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और इलाके में गश्त बढ़ा दी गई है। हिंसा में शामिल लोगों की पहचान की जा रही है, और जल्द ही कार्रवाई की संभावना जताई जा रही है।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।
https://chat.whatsapp.com/JFw1xz8Rrz33p6cdtYJXaT
