
बंदगांव। जिले में पीएलएफआई उग्रवादी संगठन के उग्रवादी आपस में ही भिड़ गए। इस घटना में एक गुट ने दूसरे गुट के दो उग्रवादी की गोली मारकर हत्या कर दी।यह घटना सोमवार को चाईबासा जिले के बंदगांव और खूंटी जिले के मुरहू सीमा क्षेत्र के फुलझरी नदी के पास में हुई है। जिन दो उग्रवादी की हत्या हुई है, उनके नाम परवेल और आशिक तांती बताया जा रहा है। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर दोनों उग्रवादियों के शव को कब्जे में ले लिया और आगे की जांच में जुटी हुई है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि पीएलएफआई उग्रवादी संगठन से कुछ लोग हटकर अलग गुट बनाने में लगे थे। इसी को लेकर संगठन के भीतर ही विवाद हुआ। जिसके बाद दो उग्रवादी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना के बाद पुलिस आसपास के इलाके में सर्च अभियान चला रही है।पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर के अनुसार रात्रि में बंदगांव थाना को सूचना प्राप्त हुई कि फुलझरी नदी के पास दो अज्ञात व्यक्तियों का शव मृत अवस्था में देखा गया है। चाईबासा पुलिस के द्वारा अभियान संचालित कर उसका सत्यापन किया गया। सत्यापन के क्रम में दोंनो का शवों की पहचान जिसमें परबेल सांडी पूर्ति, ग्राम बारी माईलडीह, थाना बंदगांव, आशिक तांती उर्फ गुलटु उम्र करीब 28 वर्ष पिता स्व. गनेश तांती, ग्राम मुरुमबुस, थाना बन्दगांव, जिला पश्चिमी सिहभूम के रूप में हुई है। उन्होंने कहा कि उग्रवादी संगठन पीएलएफआई के आपसी प्रतिद्वन्द में इन दोनों की हत्या पीएलएफआई के अन्य दस्ता सदस्य द्वारा की गई है। उक्त दोनों मृत व्यक्तियों का पूर्व का अपराधिक इतिहास रहा है।उन्होंने कहा सर्च अभियान के दौरान पुलिस को घटना स्थल से एक देशी पिस्टल मैंगजीन सहित, पिस्टल की एक जिंदा गोली, जिसपर 7.65 KF लिखा हुआ, 12 बोर की 2 जिंदा गोली, मोबाइल 3 पीस, पीएलएफआई का लेवी रसीद, एक काला रंग का बैग, 402 रुपये नगद एवं अन्य आवश्यक समाग्री बरामद किया है।पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिये जब्त कर लिया है। पुलिस का सर्च अभियान जारी है।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।
https://chat.whatsapp.com/LnzXi8cnQGtKJUUT78UqXz
