
रांचीः मैट्रिक परीक्षा के हिंदी और विज्ञान का पेपर लीक होने के बाद परीक्षा रद्द कर दी गई थी। जैक ने अब नई परीक्षा की तारीख जारी कर दी है। जैक के सचिव जयंत मिश्रा के हस्ताक्षर से जारी सूचना के अनुसार 7 मार्च को हिंदी A और हिंदी B की परीक्षा होगी. वहीं 8 मार्च को विज्ञान विषय की परीक्षा सुबह 9:45 से दोपहर 1 बजे तक होगी।बता दें कि 18 फरवरी को हिंदी A और B की परीक्षा आयोजित की गई थी।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।
https://chat.whatsapp.com/LnzXi8cnQGtKJUUT78UqXz
