
बालूमाथ । पुलिस ने बड़ी घटना को अंजाम देने पहुंचे पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया है। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विनोद रवानी ने प्रेस वार्ता में बताया कि ये अपराधी शोषण मुक्त संगठन (SMS)के नाम से संगठन बनाकर चंदवा व बालूमाथ के ईंट भट्ठा व्यवसायियों और ठेकेदारों से लेवी वसूलने की धमकी दे रहे थे।लातेहार एसपी कुमार गौरव के निर्देश पर गठित टीम ने बालूमाथ के बकरू रेलवे साइडिंग के जंगल से इन्हें गिरफ्तार किया। आरोपियों के पास से एक देसी कट्टा, एक जिंदा कारतूस, पांच एंड्रॉइड फोन और चार कीपैड फोन बरामद हुए। गिरफ्तार आरोपियों में मोहन गंझु (35), सागर तुरी (24), कुलदीप गंझु (25), लक्ष्मण गंझु (20) और एक नाबालिग शामिल हैं। इनमें लक्ष्मण गंझु के खिलाफ चान्हो थाना में 171/2023 का मामला दर्ज है, जबकि मोहन गंझु पर बालूमाथ थाना में 42/2017 में केस दर्ज हुआ था।छापेमारी दल में बालूमाथ थाना प्रभारी अमरेंद्र कुमार, पुलिस इंस्पेक्टर परमानंद बिरुआ, पिकेट प्रभारी अनुभव सिन्हा, एसआई होसेन डांग, विकास कुमार, संतदेव कुमार समेत सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।
https://chat.whatsapp.com/LnzXi8cnQGtKJUUT78UqXz
