
सासाराम । प्रयागराज जा रही ट्रेनों में यात्रा के दौरान तोड़फोड़ और रेलवे संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के मामले में आरपीएफ ने सासाराम रेलवे स्टेशन से अब तक पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. इन लोगों ने एसी कोच के गेट और खिड़की के कांच तोड़ दिए थे. हाल ही के दिनों में ऐसी तस्वीरें सामने आई थी, जिसमें कुछ उपद्रवी यात्री तोड़फोड़ करते दिख रहे थे. हालांकि अब रेल प्रशासन सतर्क हो गया है. सासाराम रेलवे स्टेशन के आरपीएफ के निरीक्षक संजीव कुमार ने बताया कि रेलवे सुरक्षा बल के अलावा जीआरपी तथा स्थानीय पुलिस की भी मदद ली जा रही है. साथ ही तोडफ़ोड़ करने वाले पांच उपद्रवी यात्रियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. रेल प्रशासन द्वारा रेलवे स्टेशन पर माइक से भीड़ को नियंत्रित करने की कोशिश की जा रही है. रेल यात्रियों से अनुरोध किया जा रहा है कि वे लोग तीर्थ यात्रा में जा रहे हैं, तो शांति एवं संयम से यात्रा करें. प्रयागराज जाने के लिए लगातार ट्रेन चलाई जा रही है। आरपीएफ के जवान रेलवे स्टेशन परिसर में आनेवाले यात्रियों से अनुरोध कर रहे हैं कि वो रेलवे संपत्ति को नुकसान न पहुंचाए. साथ ही यात्रा के दौरान एक-दूसरे को सहयोग करें. रेल संपत्ति का नुकसान करने वालों पर सख्त एक्शन लिया जाएगा।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।
https://chat.whatsapp.com/LnzXi8cnQGtKJUUT78UqXz
