
हुसैनाबाद: हैदरनगर के हैदरनगर बाजार में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब शुक्रवार को अपराधी ने दिन दिन-दहाड़े गोली मारकर एक शख्स की हत्या कर दी । मृतक शख्स बहेरवाखाड़ गांव का निवासी है । 45 वर्षीय किसान इमामुद्दीन अंसारी के रूप में उसकी पहचान हुई है। घटना दोपहर 2 बज कर पांच मिनट की है। यह दिल दहला देने वाली घटना मुख्य बाजार के जगदंबा काम्प्लेक्स के सामने घटी। जहां हमलावर ने इमामुद्दीन अंसारी को चार गोलियां मारी और रेलवे क्रॉसिंग की ओर पैदल भाग निकला। मृतक इमामुद्दीन अंसारी शुक्रवार की दोपहर बाजार आए थे। उनके साथ गांव के ही मोहम्मद अब्बास भी थे। मोहम्मद अब्बास ने बताया कि चौक बाजार की ओर से पैदल आए एक अपराधी अचानक उनके सामने रुका। बहुत हीरो बनते हो, बास बनते हो कहते हुए ताबड़तोड़ चार-पांच गोलियां दाग दीं। गोली लगते ही इमामुद्दीन अंसारी वहीं गिर पड़े। घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोग मृतक को लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। जहां चिकित्सक ने उनको मृत घोषित कर दिया।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।
https://chat.whatsapp.com/LnzXi8cnQGtKJUUT78UqXz
