
रांची । अभी कुछ दिनों पहले पूर्णिया के निर्दलीय सांसद और कांग्रेस नेता पप्पू यादव ने दावा किया था कि उन्हें कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के गुर्गों की तरफ से धमकी दी गई है। अब पप्पू यादव ने झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार से अपने लिए सुरक्षा की मांग की है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने हेमंत सरकार से अपने लिए जेड प्लस सुरक्षा की मांग की है। कहा जा रहा है कि लॉरेंस गैंग की तरफ से मिली धमकी के मद्देनजर ही पप्पू यादव ने सुरक्षा की डिमांड की है।एक हैरानी की बात यह भी है कि पप्पू यादव ने बिहार सरकार या केंद्र सरकार से सुरक्षा की मांग नहीं की है बल्कि उन्होंने झारखंड सरकार से जेड प्लस कैटेगरी की सुरक्षा की डिमांड खुद के लिए की है। पप्पू यादव को कथित तौर से लॉरेंस बिश्नोई द्वारा धमकी दिए जाने के मामले में पुलिस ने तफ्तीश भी की थी। यह बात भी सामने आई थी कि पप्पू यादव के कुछ समर्थकों के जरिए ही यह धमकी दिलवाई गई थी। हालांकि, पप्पू यादव इन बातों से इनकार करते रहे हैं। बहरहाल अब इन सब के बीच पप्पू यादव ने हेमंत सोरेन सरकार से सुरक्षा मांग ली है।
पप्पू यादव पहले यह कह चुके हैं कि बिहार सरकार और केंद्र सरकार राजनीतिक कारणों से उन्हं सुरक्षा नहीं दे रही है। साल 2019 में पप्पू यादव की सुरक्षा में कटौती की गई थी। उनकी सुरक्षा वाई कैटेगरी की कर दी गई थी। पप्पू यादव ने झारखंड विधानसभा चुनाव के दौरान जेएमएम के पक्ष में वहां जाकर चुनाव प्रचार भी किया था।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।

https://chat.whatsapp.com/LnzXi8cnQGtKJUUT78UqXz