
रांची । झारखंड बीजेपी के नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक बुलाई गई है. हाल ही में संपन्न विधानसभा चुनाव में भाजपा के जो विधायक जीते हैं, उनकी बैठक प्रदेश कार्यालय में बुलाई गई है. बाबूलाल मरांडी बैठक की अध्यक्षता करेंगे. भाजपा विधायक दल की बैठक रविवार यानी 8 दिसंबर की शाम 7 बजे होगी. यह बैठक रांची के प्रदेश मुख्यालय में बुलाई गई है. इस बैठक में हाल के चुनाव में जीते हुए सभी विधायक हिस्सा लेंगे. उल्लेखनीय है कि 9 दिसंबर से झारखंड विधानसभा का पहला सत्र शुरू हो रहा है. षष्टम् विधानसभा का यह पहला सत्र बहुत महत्वपूर्ण है. इसमें सभी नए विधायक शपथ लेंगे.
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।
https://chat.whatsapp.com/JFw1xz8Rrz33p6cdtYJXaT
