मुजफ्फरपुर । मुजफ्फरपुर जिले के अहियापुर थाना क्षेत्र के भीखनपुर स्थित एक निजी स्कूल के हॉस्टल में 10 वर्षीय छात्र का शव संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे से लटका मिला है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस का कहना है कि बच्चा हॉस्टल में नहीं रहना चाहता था. वह कई बार घर भाग चुका था. मामला अहियापुर थाना क्षेत्र में भीखनपुर के एक निजी स्कूल है. यहां के हॉस्टल में सीतामढ़ी जिले के महिंदवारा थाना क्षेत्र के सिर खिरिया गांव का रहने वाला 10 वर्षीय बच्चा सत्यम कुमार तीसरी कक्षा में पढ़ता था. सोमवार को उसका शव स्कूल के हॉस्टल में फंदे से लटका मिला. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. इसके बाद पुलिस ने बच्चे के परिजनों को घटना की जानकारी दी. वहीं, पुलिस के आने की खबर मिलते ही हॉस्टल संचालक और कर्मचारी वहां से फरार हो गए. सत्यम के परिजनों का कहना है कि इतनी छोटी उम्र का बच्चा आत्महत्या नहीं कर सकता. उन्होंने इसे हत्या करार दिया और घटना की निष्पक्ष जांच की मांग की. वहीं, पुलिस का कहना है कि छात्र सत्यम कई बार हॉस्टल से भागने की कोशिश कर चुका था और वह वहां रहना नहीं चाहता था. एसडीपीओ टाउन 2 बिनीता सिन्हा ने बताया कि स्कूल के हॉस्टल से 10 वर्षीय बच्चे का शव बरामद किया गया है. प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. वहीं, बच्चा कई बार स्कूल से भागकर घर चला जाता था और वह हॉस्टल में नहीं रहना चाहता था।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।