Wednesday, July 3, 2024

प्रभात मंत्र

Breaking News

क्यों देश में तेजी से पैर पसार रहा कोरोना

29 Mar 2023


प्रभात मंत्र (वेब डेस्क) : देश में कोरोना के मामले लगातर बढ़ रहे हैं जिस कारण स्वास्थ्य विभाग की चिंताएं बढ़ गई हैं. भारत में कल मंगलवार को 1573 मामले और आज बुधवार को 2151 नए मामले दर्ज किए गए हैं यानी दैनिक मामलों में 37 प्रतिशत की बढ़त हुई है. देश में कुल एक्टिव मामलों की संख्या 11,903 हो गई है. सोमवार को स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर कोविड मामलों की लगातार वृद्धि पर बैठक हुई. इस बैठक में कहा गया, "कुछ राज्य ऐसे हैं जिनमें कोरोना के अधिक मामले सामने आ रहे हैं और वहां कोरोना का स्थानीय प्रसार हो सकता है. ऐसे राज्यों में कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए टेस्ट ट्रैक ट्रीट टीकाकरण और दिशा-निर्देशों का पालन करने वाली रणनीति को फॉलो करना चाहिए, नए कोरोना को मामलों के साथ इंफ्लूएंजा के मामलों की भी निगरानी करनी चाहिए."

एक्सपर्ट बताते हैं कि देश में कोरोना के बढ़ते हुए मामलों के पीछे कोरोना का नया सब वैरिएंट XBB. 1. 16 हो सकता है और इसके कारण भविष्य में नई लहर की संभावना भी बढ़ सकती है.

गुरुग्राम के सीके बिड़ला हॉस्पिटल के क्रिटिकल केयर एंड पल्मोनोलॉजी के हेड डॉ. कुलदीप कुमार ग्रोवर (Dr. Kuldeep Kumar Grover ) ने हाल ही में कोविड मामलों में आए उछाल पर बात करते हुए कहा, "कोरोना के नए वैरिएंट के लक्षण पहले की तरह ही हैं. कोई भी नया लक्षण सामने नहीं आया है. मौसम बदलने के कारण फ्लू के मामलों में भी वृद्धि हुई है जिसके लक्षण कोरोना जैसे होने के कारण लोग घबरा रहे हैं."

विशेषज्ञों के अनुसार, नया कोविड वैरिएंट XBB.1.16 कोरोना के मामलों की संख्या में अचानक वृद्धि चिंता का विषय हो सकता है. इंडियन एकेडमी ऑफ पीडियाट्रिक्स के पूर्व संयोजक और बिजनौर के मंगला हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर के कंसल्टेंट, बाल रोग विशेषज्ञ विपिन एम वशिष्ठ (Vipin M Vashishtha) ने ट्वीट किया था, "XBB. 1. 16, XBB. 1.5 से 140 प्रतिशत तेजी से फैल सकता है. यह XBB. 1.5 की तुलना में कहीं अधिक आक्रामक है और शायद XBB. 1.9 वैरिएंट से भी तेज है."