28 Mar 2023
प्रभात मंत्र (वेब डेस्क) : सुर्खियों में चल रहे अतीक अहमद पर कोर्ट का फैसला आ गया है। स्पेशल एमपी एमएलए कोर्ट ने अपने फैसले में पूर्व सांसद और अन्य आरोपियों को आजीवन करावास की सजा सुनाई है। अतीक अहमद समेत तीनों दोषियों पर उम्रकैद की सजा सुनाते हुए कोर्ट ने उनपर एक-एक लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया गया है। जुर्माना का पैसा उमेश पाल के घर वालों को दिया जाएगा। बताते चलें कि अतीक अहमद को आईपीसी की धारा 364 A समेत कई धाराओं में दोषी करार दिया गया, जबकि अतीक अहमद के भाई खालिद अजीम उर्फ अशरफ को निर्दोष करार दिया है। मामला 2005 में बीएसपी विधायक राजू पाल हत्याकांड मामले के गवाह उमेश पाल के अपहरण का है।