Wednesday, July 3, 2024

प्रभात मंत्र

Breaking News

बोलबा के समसेरा में विशेष ग्रामसभा का हुआ आयोजन

16 Mar 2023


प्रभात मंत्र (बोलबा) : प्रखंड के ग्राम पंचायत समसेरा में विशेष ग्राम सभा का आयोजन दिनांक 16/03/2023 दिन गुरूवार को पंचायती राज विभाग झारखण्ड रांची के पत्रांक 2069 दिनांक 30/09/022 एवं कार्यालय उप विकास आयुक्त सह मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी जिला परिषद सिमडेगा के ज्ञापांक 102 सिमडेगा एवं प्रखण्ड विकास पदाधिकारी बोलबा के ज्ञापांक 172 दिनांक 9/03/023 के आदेशानुसार 2023-024 का ग्राम पंचायत विकास योजना तैयार करने हेतू विशेष ग्राम सभा का आयोजन मुखिया श्री सुरजन बडाईक की अध्यक्षता में किया गया।पंचायत सचिव श्री अरूण बडाईक द्वारा विधिवत सभा की सुरूआत किया गया।मौके पर मुखिया द्वारा ग्राम पंचायत विकास योजना तैयार करने को लेकर पांचों राजस्व से आये ग्रामीणों को संबोधन कर कहें कि इसकी आवश्यकता आज ग्राम पंचायत को इस लिए पडी ताकि लोगों को सिमित साधनों के तहत प्राथमिकता वश सुविधा मिल सके।15 वें वित्त की राशि से टाइड एवं अनटाइड योजना के तहत टाइड फंड से 60 प्रतिशत योजना,एवं अनटाइड फंड से 40 प्रतिशत राशि से योजना ली जाती है।टाइड से दो तरह की योजना बराबर बराबर यानि 30 प्रतिशत राशि बाट कर पेय जल एवं स्वच्छता से ली जाती है।इसके तहत कूप मराम्मति, पाईप लाईन जलापूर्ती, नाली,सोक पीट आदि काम ली जाती है।वहीं अनटाइड से पी सी सी, चबुतरा, गार्डवाल, पुलिया जैसे पक्का काम।मनरेगा से फर्म बंडींग, टी सी बी,मेढबंदी,बकरी,सूअर,मुर्गी शेड ,आम एवं मिश्रित बागवानी जैसे काम ली जाती है।वहीं प्रखण्ड समन्वयक पंचायती राज श्री धीरज तोप्पनों द्वारा भी जी पी डी पी हेतू टाइड एवं अनटाइड योजना कहां कब प्राथमिकता के आधार पर लेनी है,बताया गया।बैठक में पंचायत सचिव द्वारा पेंशन वेरीफीकेशन का भी कार्य किया गया।मौके पर समी ग्राम प्रधान,सभी बार्ड सदस्य,बैठक में 60प्रतिशत से भी अधिक महिला सदस्य उपस्थित थीं।