10 Mar 2023
प्रभात मंत्र (हजारीबाग) : हजारीबाग की रामनवमी को सरकारी मान्यता प्रदान करने एवं प्रत्येक वर्ष रामनवमी महोत्सव आयोजित कराने की वकालत करते हुए बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद ने विधानसभा बजट सत्र के दौरान प्रश्नकाल के माध्यम से पर्यटन कला संस्कृति खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग को प्रश्न भेजा है, इसका सरकारी वक्तव्य एवं चर्चा 21 मार्च को होने की संभावना है।
विधायक अंबा प्रसाद ने इस संदर्भ में कहा कि हजारीबाग की श्रीरामनवमी महापर्व को अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त है। हजारीबाग रामनवमी का 100 से अधिक वर्ष का गौरवशाली इतिहास रहा है। हजारीबाग में मनायी जाने वाली श्रीरामनवमी की पहचान देशभर में है एवं दूर-दूर से श्रद्धालु रामनवमी जुलूस को देखने हजारीबाग पधारते हैं।
अंबा प्रसाद ने राज्य के विभिन्न हिस्सों में होने वाले रजरप्पा महोत्सव, इटखोरी महोत्सव, संथाल महोत्सव इत्यादि के तर्ज पर हजारीबाग के विश्व विख्यात रामनवमी को सरकारी मान्यता प्रदान कर प्रत्येक वर्ष रामनवमी महोत्सव आयोजित कराने व पर्यटन संबंधित वेबसाइटों में महापर्व का प्रचार प्रसार इत्यादि कराने की मांग सरकार से किया है।