10 Mar 2023
रिपोर्ट - गुलाम अहमद रजा
प्रभात मंत्र (हजारीबाग) : पदमा के लाटी मे हुए दो गुटों के बीच भारी झड़प के बाद पुलिस ने हरकत में आते हुए बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने 55 नामजद के साथ करीब 205 लोगों पर एफआईआर करते हुए कुल सात लोगों को गिरफ्तार किया है। बाकी कुछ लोग फरार चल रहे हैं। पुलिस ने भारी मात्रा में आपत्तिजनक सामानों को जब्त किया है जिसमें तीन देसी बम, विस्फोटक सामग्री, दो देसी कट्टा सहित फरसा, लाठी आदि शामिल है।
कैसे घटी घटना?
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक होली की पूर्व संध्या पर दोनों गुटों ने शराब पी रखी थी और दोनों के बीच वाकयुद्ध शुरू हो गया। जल्द ही स्थिति नियंत्रण से बाहर हो गई क्योंकि दोनों पक्षों ने पथराव शुरू कर दिया जिससे कारों के शीशे क्षतिग्रस्त हो गए। इस घटना की जानकारी मिलते ही सिंह वहां पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश की लेकिन जल्द ही पुलिस पर पथराव शुरू हो गया, जिससे कुछ खाकी के जवानों को चोटें आईं। श्री सिंह ने वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित किया जिसके बाद बरही के अनुविभागीय पुलिस अधिकारी नजीर अंसारी अतिरिक्त बल के साथ वहां पहुंचे। भारी संख्या में पुलिस को देख उपद्रवी भाग निकले। बाद में इलाके में तलाशी अभियान शुरू किया गया, जो देसी पिस्तौल और जिलेटिन की छड़ों की बरामदगी के साथ समाप्त हुआ। पूरे इलाके को पुलिस छावनी में तब्दील कर तलाशी जारी थी। पुलिसकर्मियों के अलावा कोबरा बटालियन के जवानों ने भी इलाके की तलाशी ली।